भोपाल । मप्र सरकार के मंत्रालय में आग से क्षतिग्रस्त हिस्से का रिनोवेशन शुरू हो गया है। लोक निर्माण विभाग ने पुराने भवन के फ्रंट लुक का रिनोवेशन शुरू कर दिया है। जल्द ही मंत्रालय नए लुक में नजर आएगा।
पांचवी मंजिल के आग से क्षतिग्रस्त हिस्सों को भी फिर से बनाया जाएगा। जो कक्ष जल गए हैं, उन्हें फिर से बनाया जाएगा। काम पूरा होने तक मुख्य प्रवेश द्वार की लिफ्ट बंद रहेगी। साथ ही जीर्णाेद्वार के चलते प्रवेश भी बंद रहेगा।
आगजनी के बाद राज्य शासन ने सामान्य प्रशासन विभाग की अधीक्षण शाखा में सालों से जमे अधिकारियों को हटा दिया है। अधीक्षण शाखा की उपसचिव माधवी नागेन्द्र को जीएडी से हटाकर महिला एवं बाल विकास विभाग भेज दिया है। माधवी साढ़े चार साल से जीएडी में जमी थीं और अधीक्षण शाखा के दायित्व देख रही थीं।
मंत्रालय में आग से क्षतिग्रस्त हिस्से का रिनोवेशन शुरू
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय