सिडनी । ऑस्ट्रेलिया में उबर की गाड़ी चलाने वाले ड्राइवरों को,उबर कंपनी को 1475 करोड रुपए का भुगतान मुआवजा के रूप में करना होगा। 8000 टैक्सी मालिकों और ड्राइवरों की ओर से मुआवजे के लिए कोर्ट का सहारा लिया था। कोर्ट में उबर कंपनी ने समझौते के रूप में 1475 करोड रुपए मुआवजा देना स्वीकार कर लिया है। ऑस्ट्रेलिया में उबर कंपनी से अनुबंधित गाड़ियों के ड्राइवरों को इस समझौते से बड़ा फायदा हुआ है।
टैक्सी ड्राइवरों को मिलेगा 1475 करोड़ का मुआवजा
आपके विचार
पाठको की राय