शिवपुरी । केंद्रीय मंत्री व गुना-शिवपुरी लोकसभा प्रत्याशी ज्योतिरादित्य सिंधिया तीन दिवसीय दौरे पर लोकसभा क्षेत्र में आ रहे हैं। सिंधिया 21 मार्च गुरुवार को शाम 6:15 बजे शिवपुरी आएंगे। जहां होटल पीएस में सोशल मीडिया टीम के साथ चर्चा करेंगे। इसके बाद रात्रि विश्राम शिवपुरी में करेंगे।22 मार्च को सुबह 10:45 बजे राघवेंद्र नगर, गौतम बिहार जाएंगे और 11:30 बजे नक्षत्र गार्डन में मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। 1:45 बजे आदर्श बूथ वार्ड क्रमांक 1 कठमई जाएंगे। 2:45 बजे मातृ शक्ति कार्यक्रम नक्षत्र गार्डन में शामिल होंगे।
इसके बाद इस दिन वह शाम पांच बजे प्रबुद्धजनों के साथ वार्तालाप करेंगे। शाम आठ बजे ग्वालियर के लिए रवाना होंगे। सिंधिया 23 मार्च को ग्वालियर से प्रस्थान कर सुबह 10:45 बजे शिवपुरी आएंगे और स्थानीय भ्रमण करेंगे। 2:45 बजे बमोरी में जनजातीय चौपाल बामौरकला, बमौरी शाम 5:30 बजे गुना पहुंचेंगे। यहां शाम 5:30 बजे होटल जीके जैन में मोर्चा कार्यकर्ताओं के साथ बैठक करेंगे। शाम 7:45 बजे होटल नवलोक में प्रभुजी के साथ वार्तालाप करेंगे।