इंदौर । लव जिहाद के मामले में पुलिस ने उप्र के एक आरोपी को पकड़ा है। वह लड़की से मिलने इंदौर आया तब उसे हिंदूवादी संगठन के कार्यकर्ताओं ने पकड़ा। हिंदूवादी संगठन के सदस्यों के मुताबिक आरोपी का नाम फैजान अंसारी निवासी मुरादाबाद (उप्र) है। आरोपी ने इलाके में रहने वाली एक युवती की उत्तर प्रदेश में नौकरी लगवाई। यहां उसके साथ दोस्ती कर शादी का झांसा दिया। इसके बाद कई बार संबंध बनाए। फैजान ने कुछ दिन बाद युवती की नौकरी नोएडा में लगवाई और यहां पर भी वह युवती के साथ संबंध बनाता रहा। इससे परेशान युवती अपनी मां के पास इंदौर आ गई। जनवरी 2024 में फैजान युवती के इंदौर स्थित घर पहुंचा और दबाव बनाकर रेप किया। आरोपी ने युवती के वीडियो बना लिए और ब्लैकमेल करने लगा। हिंदूवादी नेताओं ने बताया कि आरोपी फैजान ने युवती के शादी के रिश्ते भी तुड़वा दिए। यह बात की जानकारी पीड़िता के परिवार के लोगों को लगी। उन्होंने हिंदूवादी नेताओं से संपर्क किया। इसके बाद फैजान को युवती ने बात करने के लिए इंदौर बुलाया। जैसे ही वह इंदौर पहुंचा उसे पकड़कर गांधी नगर थाना पुलिस को सौंप दिया। गांधी नगर पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही है।
उप्र से इंदौर आकर किया रेप, युवती के वीडियो भी बनाए, हिंदूवादी संगठनों ने पकड़ा
आपके विचार
पाठको की राय