देशभर में 25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। होली के इस शुभ मौके पर देश के कई शहर के सभी सरकारी बैंकों के साथ प्राइवेट बैंक भी बंद होंगे। हालांकि, कुछ शहरों में 25 मार्च 2024 को भी बैंक खुले रहेंगे।
बता दें कि मार्च 2024 में कुल 14 दिन तक बैंक बंद रहेंगे। इसमें रविवार, दूसरा-चौथा शनिवार, सार्वजनिक और क्षेत्रीय अवकाश शामिल हैं। आपको भी किसी काम से बैंक जाना है तो एक बार अपने शहर के बैंक हॉलिडे लिस्ट को जरूर चेक करना चाहिए।
25 मार्च को कहां-कहां बंद रहेंगे बैंक
25 मार्च 2024 को होली मनाई जाएगी। इस अवसर पर देश के कई शहरों में बैंक बंद रहेंगे। इसके साथ ही 22 मार्च 2024 (चौथा शनिवार), 23 मार्च 2024 (रविवार) को भी बैंक बंद रहेंगे। इसका मतलब है कि कई शहरों में बैंक 26 मार्च 2024 (मंगलवार) को ही बैंक खुलेगा।
होली 2024 के मौके पर अगरतला, अहमदाबाद, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, चंडीगढ़, देहरादून, गंगटोक, गुवाहाटी, हैदराबाद, ईटानगर, जयपुर, जम्मू, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पणजी, रायपुर, रांची, शिलांग और शिमला के सभी बैंक बंद रहेंगे।
बैंक हॉलिडे लिस्ट के अनुसार बिहार में बैंक 22 मार्च 2024 से 27 मार्च 2024 तक बंद रहेंगे यानी कि 6 दिन तक बिहार के बैंक बंद रहेंगे।
ऑनलाइन सर्विस रहेगी चालू
बैंक भले ही बंद रहेंगे पर कस्टमर को बैंकिंग की ऑनलाइन सर्विस का लाभ मिलता रहेगा। इसका मतलब है कि बैंक हॉलिडे वाले दिन कस्टमर आसानी से ऑनलाइन बैंकिंग, नेट बैंकिंग, एटीएम जैसे सर्विस का लाभ उठा सकते हैं। इसके अलावा यूजर क्रेडिट और डेबिट कार्ड के जरिये भी ऑनलाइन पेमेंट कर सकते हैं।