इंदौर । प्रदेश का इंदौर शहर फिल्म निर्माताओं के मन को भाने लगा है। यही वजह है कि छोटी-बडी कई फिल्मों की शूटिंग शहर में हो रही है। इंदौर में वर्तमान में फिल्म खाटू श्याम जी की शूटिंग जारी है। इस फिल्म में मुख्य भूमिका निभाने वाले कलाकारों में से एक हैं दक्षिण की फिल्मों का जाना पहचाना नाम सुमन तलवार और वे शहर में आए हुए हैं। फिल्म की शूटिंग शहर के खाटू श्याम मंदिर में तो जारी है ही साथ ही विजय नगर, मालवा मिल मुक्तिधाम, स्वदेशी मिल परिसर आदि स्थानों पर भी की जा रही है। यह पहली फिल्म नहीं जिसके लिए बालीवुड को इंदौर रास आ रहा है। शहर की ओर बढ़ते रूझान के कारणों पर ध्यान दिया जाए तो इसकी एक बड़ी वजह शहर की बदली-बदली सूरत, ब्रांड की तरह उभरा शहर, बेहतर होता इंफ्रास्ट्रक्चर और स्थानीय कलाकारों का वक्त के साथ कदमताल मिलाते हुए कार्य करना भी है। शहर में अगर आलीशान इमारतें, पांच सितारा होटल और स्वच्छता है तो यहां प्राचीन इमारतें, पुराने मकान, तंग गलियां, चौड़े रास्ते भी हैं जो हर तरह की फिल्म और सीरियल के लिए माकूल साबित होते हैं। बालीवुड फिल्म इंडस्ट्री को शहर और यहां की लोकेशन के अलावा अब यहां के कलाकारों का कार्य, बोली और यहां की संस्कृति भी पसंद आने लगी है। तभी तो सीरियल, फिल्म या वेब सीरीज में इंदौरी अंदाज कई बार नजर आता है।बीते कुछ वर्षों में शहर में फिल्म की शूटिंग को लेकर रूझान बढ़ा है पर विगत 6-7 माह में यह देखा गया है कि शूटिंग शहर के आसपास की लोकेशन पर तो हो ही रही है, लेकिन शहर में भी हो रही है।
फिल्म निर्माताओं को पसंद आ रहा प्रदेश का इंदौर शहर
आपके विचार
पाठको की राय