बाराबंकी । लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए महिलाओं पर जोर रहेगा। चुनाव शेड्यूल जारी होने के बाद शनिवार शाम डीएम सत्येंद्र कुमार ने बताया कि पिछली बार जिले में 67 फीसदी मतदान हुआ था। पुरुषों की तुलना में 4 फीसदी कम महिला मतदाताओं ने वोट दिए थे। ऐसे में हर गांव में सास-बहू सम्मेलन करवाए जाएंगे। इसमें हर सास को अपनी बहू को और हर बहू को अपनी सास को पोलिंग बूथ तक ले जाने के लिए प्रेरित किया जाएगा।
डीएम ने बताया कि नवाबगंज नगर पालिका क्षेत्र में हर घर बुलावा टोली भी भेजने की तैयारी है। इसके साथ नौकरी के लिए दूसरे जिले में जाने वालों को मतदान के दिन छुट्टी दिलवाने के प्रयास किए जाएंगे। इस बार करीब 38000 नए वोटर बने हैं। इन्हें मतदान की खातिर प्रेरित करने के लिए कॉलेज में वोटर ऐंबैसडर भी बनाए गए हैं। डीएम ने बताया कि नि:शक्त लोगों की मदद के लिए हर बूथ पर वीलचेयर भी रहेगी। इनकी मदद के लिए मंगल दल या एनसीसी से एक स्वयं सेवक भी तैनात रहेगा। जिले में 40 फीसदी से ज्यादा दिव्यांगता वाले 20185 और 85 साल से ज्यादा उम्र के 17890 वोटर हैं। ऐसे लोगों की मांग पर बैलट पेपर से घर पर मतदान की सुविधा मुहैया करवाई जाएगी। बाराबंकी में 23.24 लाख वोटर हैं।
लोकसभा चुनाव में बाराबंकी में होंगे सास-बहू सम्मेलन
आपके विचार
पाठको की राय