कृति सेनन बॉलीवुड में किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। पिछले दिनों उनकी फिल्म 'तेरी बातों में ऐसा उलझा जिया' बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने में कामयाब रही। दर्शकों को इस फिल्म में कृति का अभिनय काफी पसंद आया था। अब अभिनेत्री की आगामी फिल्म 'क्रू' रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म में कृति, करीना कपूर खान और तब्बू के साथ नजर आने वाली हैं। हाल ही में कृति सेनन अपनी इस फिल्म के बारे में खुलकर बातें करती नजर आईं।
'क्रू' में काम करना रहा ताजगी भरा अनुभव
कृति सेनन पहली बार 'क्रू' में तब्बू और करीना कपूर के साथ काम कर रही हैं। पिछले दिनों एक साक्षात्कार के दौरान कृति से पूछा गया कि उन्हें इन अभिनेत्रियों के साथ काम करते हुए कैसा महसूस हुआ। इस सवाल के जवाब में कृति कहती हैं, 'हम आमतौर पर अभिनेताओं के साथ काम करते हैं। ऐसा बहुत कम होता है कि हम सिर्फ अभिनेत्रियों के साथ काम कर रहे हों। मेरे लिए 'क्रू' में काम करना ताजगी से भरा अनुभव रहा है। तब्बू और करीना से काफी कुछ सीखने को मिला है।'
महिलाएं भी कर सकती हैं कॉमेडी
कृति सेनन की आने वाली फिल्म 'क्रू' स्त्री प्रधान फिल्म है। कृति इस विषय में बात करती हुए बोलती हैं, 'लोगों को लगता है कि अभिनेत्रियां कॉमेडी नहीं कर सकती हैं, लेकिन यह सही नहीं है। 'क्रू' में हमने कॉमेडी किया है और हमारी टाइमिंग जबर्दस्त है। दर्शक अक्सर सोचते हैं कि महिला प्रधान फिल्म किसी सीरियस मुद्दे पर ही बनती है, हमने इस फिल्म के जरिए इसी स्टीरियोटाइप को तोड़ने की कोशिश की है।'
'क्रू' की रिलीज डेट
कृति अपनी बात जारी रखते हुए कहती हैं, 'हमने पुरुषों को कोसने के लिए इस फिल्म का निर्माण नहीं किया है। यह एक अलग विषय पर बनी हुई फिल्म है जो दर्शकों को गुदगुदाएगी और सोचने पर भी मजबूर करेगी।' कृति सेनन, करीना कपूर और तब्बू जैसे स्टार्स से सजी यह फिल्म 29 मार्च 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। इस फिल्म का निर्देशन राजेश ए कृष्णन ने किया है।