जयपुर । राजस्थान के सीकर जिले के खाटूश्यामजी में हारे के सहारे बाबा श्याम के वार्षिक फाल्गुन लक्खी मेले में आस्था का जन सैलाब भक्तों का श्याम की चोखट पर उमड़ पड़ा बाबा की चौखट को चुम शीश नवाकर एक पल के दीदार कर निहाल हो रहे थे मुख्य मेला 75 फूट ग्राउंड की 14 लाइनों में बेताब श्रद्धालु सैकड़ों किलोमीटर से आके बाबा की एक झलक पाने को श्याम की चौखट पर नंग? पाव दौड़े चले आये और दीदार कर मन्नत मांग रहे लाईन में श्याम भक्त श्याम रंग में डूबे नजर आ रहे थे। हारे के सहारे श्याम के नीज मंदिर में बाबा की चोखट को चूम मांथा टेक दुआओ का खजाना मांग रहे थे बाबा लखदातार के वार्षिक मेले के सातवें दिन बाबा का मेला अब धीरे धीरे परवान पर आ गया है हारे के सहारे का मेला अपने अब श्याम के रंग में रंगता जा रहा है बाबा के दर्शन करने को देश के कोने कोने से आये श्याम भक्तों के आस्था का जन सैलाब बेकाबू भीड़ उमड़ पड़ रही है. वही श्याम श्रद्धालु नगे पांव,हाथों में केसरिया निशान,मुख पर श्याम सलौने का नाम,मन में लखदातार के दर्शनों की ललक,चंग की थाप पर नाचते गाते भक्त कुछ ऐसा ही नजारा बाबा श्याम के लक्खी मेले में नजारा खाटू श्याम की नगरी में दिखाई दे रहा है।
खाटू के दर उमड़ रहा आस्था का सैलाब
आपके विचार
पाठको की राय