लखनऊ। उत्तर प्रदेश में बिजल संकट को लेकर भाजपा और सपा के बीच आरोप प्रत्यारोप का दौर शुरू हो गया है। भाजपा के यूपी प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि मुख्यमंत्री अखिलेश यादव राज्य की जनता को गलत जानकारी के माध्यम से गुमराह कर हैं । उन्होंने कहा राज्य में बिजली संकट के लिए केंद्र नहीं बल्कि राज्य सरकार जिम्मेवार हैं।

भाजपा नेता ने कहा कि केंद्र सरकार राज्य के थर्मल पावर प्लांट 75 प्रतिशत सप्लाई करती है , जबकि राज्य की थर्मल प्लांट 57 प्रतिशत ही लोड ले पा रही है । उन्होंने कहा कि अगर राज्य का थर्मल प्लांट ठीक ढ़ग से काम करने लगेगा तो इससे ही राज्य को एक हजार अतिरिक्त मेगा वाट बिजली की आपूर्ति होगी। कोयला आपूर्ति नहीं होने के कारण राज्य सरकार के एक थर्मल पावर के बंद होने को सिरे से नकारते हुए उन्होंने कहा कि राज्य सरकार थर्मल प्लांट का नाम बताएं। भाजपा नेता ने कहा कि राज्य सरकार बताएं कि वह निजी कंपनियों से क्यों मंहगी बिजली खरीद रही है। अर्पणा पावर प्लांट की क्षमता एक हजार मेगावॉट बिजली की है , लेकिन इसके वितरण को अभी तक व्यवस्थित नहीं किया गया है।