नई दिल्ली। महंगाई से परेशान लोगों के लिए एक राहत की खबर है। पेट्रोल की कीमत में एक बार फिर 65 पैसे प्रति लीटर की कमी की गई है। नई दरें आज रात 12 बजे से लागू होंगी। यह फैसला हर पखवारे तेल कीमत की होने वाली समीक्षा बैठक में लिया गया।जानकारी के अनुसार अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में कमी की वजह से पेट्रोल के दाम में कमी करने का निर्णय लिया गया।गौरतलब है कि सरकार ने डीजल की कीमतें हर महीने 50 पैसे प्रति लीटर बढ़ाने के साथ-साथ पेट्रोल की कीमतें अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों पर निर्भर कर दिया गया है।

मालूम हो कि 16 सितंबर तक तेल की खुदरा और आयातित कीमतों में 35 पैसे प्रति लीटर ज्यादा मुनाफा रहा जो कि अब एक रुपये प्रति तक पहुंच गया है। संभवत: ऐसा पहली बार है जब भारत में तेल की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार से ज्यादा है।गौरतलब है कि अमेरिका यात्रा से लौटने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आर्थिक सुधारों को गति देने के लिए डीजल को सरकारी नियंत्रण से मुक्त करने की घोषणा कर सकते हैं।