अहमदाबाद। रेल मंत्री डीवी सदानंद गौड़ा ने मंगलवार को यहां कम से कम एक हजार रुपये प्रतिमाह पेंशन स्कीम लॉन्च की। ईपीएफओ की इस स्कीम के तहत गुजरात के 97 हजार और देशभर में 32 लाख लोग लाभान्वित होंगे।

हाल ही में केंद्र सरकार ने कर्मचारी पेंशन स्कीम-1995 में संशोधन करते हुए लाभुकों को कम से कम एक हजार रुपये प्रति माह पेंशन देने की अधिसूचना जारी की है। ईपीएफओ के अनुमान के मुताबिक अब तक ऐसे लगभग 32 लाख लोग थे जिन्हें एक हजार रुपये से कम पेंशन मिलता था। वर्तमान में इस स्कीम के तहत लगभग 49 लाख लोग हैं। अनुमानत: 13 लाख ऐसे पेंशनधारी हैं जिन्हें 500 रुपये प्रति माह से कम मिलता है।

इस अवसर पर गौड़ा ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली केंद्र सरकार द्वारा कई लोककल्याणरी फैसला लिए जाने के बारे में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मोदी ने स्वच्छ भारत अभियान का मंत्र दिया है और हम सबों को इस दृष्टि के प्रति प्रतिबद्ध होना चाहिए। हाल ही में लॉन्च प्रधानमंत्री जन धन योजना का जिक्र करते हुए केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इससे गरीब लोगों को मजबूती मिलेगी।

सरकार देश के सभी ईपीएफओ कार्यालय में बारी-बारी से कार्यक्रम आयोजित कर रही है। इसके लिए 37 स्थानों का चयन किया गया है। स्कीम को लॉन्च करने के लिए इन सभी स्थानों पर केंद्रीय मंत्री स्वयं मौजूद रहेंगे।