जयपुर । वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) संजय शर्मा की अनुशंषा पर सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा नॉन पेचेबल व मिसिंग लिंक सडक़ों के निर्माण योजना के तहत अलवर शहर में सडकों के निर्माण हेतु 5 करोड़ रूपये की राशि मंजूर की गई है इस पर उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा का आभार व्यक्त किया है।
मंत्री शर्मा ने बताया कि 1 करोड़ 70 लाख रूपये की लागत राशि से प्रतापबंध से करणी माता चक्रधारी हनुमान मंदिर बाला किला रोड़ तक, 30 लाख रूपये की लागत राशि से सौगंन बिल्डर के सामने से जैन बीएड कॉलेज होते हुए दक्ष अस्पताल के सामने तक स्कीम नंबर 8 तक, 55 लाख रूपये लागत राशि से पुराना आरटीओ कार्यालय से राम मंदिर होते हुए देवयानी अस्पताल तक, 15 लाख रूपये की लागत राशि से पुराना कंट्रोल रूम से मनु मार्ग तक, 40 लाख रूपये की लागत राशि से मोहिना बाबा की प्याऊ से पुराने आरटीओ कार्यालय तक, 15 लाख रूपये लागत राशि से मालवीय नगर टी पॉइंट से रूपबास तक, 95 लाख लाख रूपये की लागत से भवानी तोप से इटाराणा पुलिया तक, 45 लाख रूपये की लागत से इटाराणा झोपड़ी से ग्राम मदनपुरी तक, 35 लाख रूपये लागत से सीसी मय डामरीकरण सडक़ निर्माण कार्य इटाराणा गट्टे से राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय झोपड़ी की ओर (ग्राम ईटाराणा की झोपडी) तक सडक़ का नवीनीकरण का कार्य कराया जावेगा। उन्होंने कहा कि इन सडकों के निर्माण होने पर आवागमन में सुविधा होने के साथ-साथ अलवर शहर के विकास को गति मिलेगी।
अलवर शहर विधानसभा क्षेत्र में 5 करोड़ रूपये राशि की सडक़ें हुई स्वीकृत
आपके विचार
पाठको की राय