नई दिल्ली । जी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष और समूह के मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी (सीओओ) नितिन मित्तल ने इस्तीफा दे दिया है। कंपनी ने एक बयान में कहा कि निदेशक मंडल ने मित्तल का इस्तीफा स्वीकार कर लिया है, जो पिछले दो साल से इस पद पर कार्यरत थे। जी एंटरटेनमेंट ने एक बयान में कहा कि कंपनी के प्रबंध निदेशक और सीईओ पुनीत गोयनका द्वारा किये जाने वाले प्रौद्योगिकी और डेटा क्षेत्र में रणनीतिक बदलावों के बीच यह घोषणा की गई है। मित्तल ने कंपनी के कार्यक्षेत्र को सुव्यवस्थित करने की कवायद के बीच इस्तीफा दिया है।
जी एंटरटेनमेंट के अध्यक्ष नितिन मित्तल का इस्तीफा
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय