भोपाल। राजधानी के अरेरा हिल्स थाना इलाके में कोर्ट चौराहा पर बीती रात करीब डेढ़ बजे अल्टो और फॉर्च्यूनर कार में आमने-सामने भीषण टक्कर हो गई। घटना में फॉर्च्यूनर कार पलटकर सीधी हो गई। घटना में फॉर्च्यूनर कार में सवार मोबाइल कारोबारी की मौत हो गई। वहीं मृतक के छोटा भाई गंभीर रुप से घायल हुआ है, जिसे उपचार के लिये नर्मदा अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
थाना पुलिस के अनुसार भाग्यश्री अपार्टमेंट, विजय नगर लालघाटी में रहने वाले कपिल जेठानी पिता दौलतराम जेठानी (36) की ज्योति टाकीज के पास मोबाइल जोन में दुकान है। इन दिनो दुकान में काम चल रहा है, जिसके कारण वह देर रात तक दुकान पर ही रहते थे। बीती रात दुकान से काम कराने के बाद करीब डेढ़ बजे दुकान से घर जाने के लिए अपनी फॉर्च्यूनर कार से निकले थे। उस समय उनका छोटा भाई नवीन जेठानी भी साथ था। दोनों भाई कोर्ट होते हुए कोर्ट चौराहा पहुंचे तभी चौराहे पर एक तेज रफ्तार अल्टो कार उनकी कार के सामने आ गई। कार चला रहे कपिल जेठानी ने अल्टो को बचाने प्रयास करते हुए अपनी कार का स्टेयरिंग पूरा मोड़ दिया था। अचानक पूरा स्टेयरिंग मोड़ने के कारण कपिल की तेज रफ्तार कार अल्टो कार से टकराते हुए पलट गई। बताया गया है कि फॉर्च्यूनर कार की कपिल की तरफ की खिड़की खुली हुई थी। गाड़ी पलटने पर वह खिड़की से बाहर भी निकल गए लेकिन कार के गेट और सड़क के बीच दबने से उनकी मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं हादसे में भाई नवीन को भी चोट आई है। सूचना मिलने पर देर रात मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों वाहनो को जब्त करते हुए शव को पीएम के लिये भेज दिया। वहीं पुलिस का कहना है, कि अल्टो कार में कितने लोग सवार थे फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है। हादसे के अल्टो कार सवारो की पहचान जुटाई जा रही है। मामला दर्ज कर पुलिस आगे की जांच कर रही है।
फॉर्च्यूनर और अल्टो कारो की आमने-सामने भिंडत, मोबाइल कारोबारी की मौत
आपके विचार
पाठको की राय