भोपाल। अशोका गार्डन थाना इलाके में स्थित इकबाल कॉलोनी में पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशों ने एक युवक पर चाकू से कातिलाना हमला कर उसे गंभीर रुप से घायल कर दिया। चाकू के वार से युवक के कमर के उपर गहरा घाव हुआ है।
पुलिस के अनुसार शंकर गार्डन अशोका गार्डन में रहने वाले इम्तियाज खान पिता रईश उर्फ लल्लू खान (18) ने शिकायत करते हुए बताया कि गुरुवार रात करीब साढ़े आठ बजे वह कॉलोनी के रास्ते से जा रहा था। रास्ते में उसे आरोपी अमन उर्फ सेफी, अजिम और जैद उर्फ जब्बु मिल गए। इन तीनों से किसी बात को लेकर इम्तियाज का पुराना विवाद चल रहा है। आमना-सामना होने पर तीनों आरोपियो ने पुराने विवाद को लेकर उसके साथ गालीगलौज करनी शुरू कर दी। इम्तियाज ने जब उनका विरोध करते हुए गालियां देने से मना किया तब आरोपियो ने मारपीट शुरु कर दी। मारपीट के दौरान अमन ने उसे पकड़ लिया और जैद ने लात घूंसो से मारपीट की इसी बीच आरोपी अमन ने चाकू से निकालकर इम्तियाज पर वार कर दिया। चाकू के वार से बचने का प्रयास करने पर चाकू इम्तियाज को पेट के ऊपर पसली पर लगा था। इसके बाद आरोपी उसे धमकी देते हुए फरार हो गए। घटना की जानकारी लगने पर पहुचें परिवार वाले घायल युवक को इलाज के लिये अस्पताल लेकर पहुंचे। हॉस्पिअल् से मिली सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल के बयान दर्ज करते हुए आरोपी अमन, अजिम और जैद के खिलाफ हत्या के प्रयास का मामला कायम कर उनकी गिरफ्तारी के प्रयास शुरु कर दिये है।
पुरानी रंजिश को लेकर तीन बदमाशो ने युवक पर चाकू से किया कातिलाना हमला
आपके विचार
पाठको की राय