इंदौर । इंदौर के मास्टर प्लान के ड्राफ्ट की समयसीमा तय हो गई है। इस साल जून तक इसे तैयार कर लिया जाएगा। इसके बाद उसका प्रकाशन किया जाएगा और दावे आपत्तियां आंमत्रित की जाएगी। इंदौर के विकास को लेकर भोपाल में आयोजित बैठक में नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर को वर्ल्ड क्लॉस सिटी के रूप में विकसित किया जाएगा। स्वच्छतम शहर की निरंतरता को रखते हुए शहर का विकास किया जाएगा। महानगरीय क्षेत्र में ग्रोथ सेंटर एवं सेटेलाइट टाउन का विकास किया जाएगा। मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा है कि इंदौर के सुनियोजित विकास के लिए सभी निर्माण एजेंसियों को मिलकर काम करने की जरूरत है। उन्होंने शहर के सभी विकास कार्यों को टाइम-फ्रेम में पूरा किए जाने के भी निर्देश दिए। विजयवर्गीय ने कहा कि विकास के लिये टीडीआर काउंसिल बनाई जा सकती है। इसमें नगर निगम और नगर तथा ग्राम निवेश के अधिकारियों को शामिल किया जा सकता है।
मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि शहर के विकास के साथ व्यवस्थित ट्रेफिक होना भी जरूरी है। इसके लिये ट्रेफिक मैनेजमेंट प्लॉन बनाने के लिये अनुभवी कंपनियों की मदद ली जाए। बैठक में जल-संसाधन मंत्री तुलसीराम सिलावट, मेयर पुष्यमित्र भार्गव, विधायक महेन्द्र हार्डिया, मधु वर्मा, रमेश मेंदोला और गोलू शुक्ला भी मौजूद थे। बैठक में नगर निगम के संचालन में आ रही आर्थिक परेशानी का जिक्र भी हुआ। मंत्री विजयवर्गीय ने कहा कि इंदौर के लिए राज्य सरकार पर्याप्त राशि देगी,लेकिन निगम भी अपना बकाया वसूले।