भोपाल । लोकसभा चुनाव को लेकर आईएएस के अधिकारियों के बाद शुक्रवार को राज्य सरकार ने बड़ी संख्या में भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। इसमें 47 आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर आदेश जारी किए है। जिसमें 11 जिलों के एसपी को बदला है। गोविंद प्रताप सिंह को महानिदेशक जेल बनाया गया है। डिंडौरी के पुलिस अधीक्षक अखिल पटेल को पुलिस उपायुक्त (अपराध) नगरीय पुलिस भोपाल बनाया गया है।
इंदौर रेल पुलिस अधीक्षक निवेदिता गुप्ता सिंगरौली एसपी, अशोक नगर पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौर को शिवुपरी एसपी, पुलिस मुख्यालय में सहायक पुलिस महानिरीक्षक वाहनी सिंह को डिंडौरी एसपी, सहायक पुलिस महानिरीक्षक पुलिस मुख्यालय मनोज कुमार राय को खंडवा एसपी, सेनानी 13वीं वाहिनी, विसबल ग्वालियर विनीत कुमार जैन को अशोकनगर एसपी, पुलिस अधीक्षक राजगढ़ धर्मराज मीना को खरगौन एसपी, सेनानी 25वीं वाहनी, विसबल, भोपाल आगम जैन को छतरपुर एसपी, भोपाल नगरीय पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी को दमोह एसपी, इंदौर नगरीय पुलिस उपायुक्त जोन-1 आदित्य मिश्रा को राजगढ़ एसपी, इंदौर पुलिस उपायुक्त जोन-2, अभिषेक आनंद को श्योपुर एसपी, पुलिस अधीक्षक श्योपुर रायसिंह नरवरिया को निवाड़ी एसपी बनाया गया है। वहीं, सहायक पुलिस महानिरीक्षक, पुलिस मुख्यालय मृगाखी डेका को भोपाल रेल एसपी, सेनानी 35वीं वाहिनी, विसबल मण्डला संतोष कोरी को इंदौर रेल एसपी बनाया है।