लंदन। हवाई जहाज की यात्रा करने वालों में एक कपल काफी लकी निकला। उन्होंने टिकट तो सिर्फ 2 सीटों का कराया था, मगर जब पहुंचे तो राजा की तरह उनका स्वागत किया गया है। इतना ही नहीं, सिर्फ 2 पैसेंजर लेकर पूरा विमान उड़ा। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक केविन और सामंथा मैकुलियन ने बताया कि जुलाई 2021 में वे ग्रीस गए थे। वहां से मैनचेस्टर के लिए उन्होंने जेट2 की उड़ान में टिकट कराया। लेकिन जब वे हवाई अड्डे पर पहुंचे तो उन्हें एहसास हुआ कि आसपास कोई अन्य यात्री नहीं था। फिर भी सैम ने किसी से सवाल नहीं किया। उन्हें लगा कि शायद वे लेट हो गए हैं, अन्य पैसेंजर अंदर पहुंच चुके हैं। वे चेक इन कराकर अंदर पहुंचे, तो क्रू मेंबर्स ने राजा की तरह उनका वेलकम किया।
सामंथा ने कहा, जब हम उड़ान के लिए चेक-इन करने गए तो अजीब लगा। आसपास कोई नहीं था। पासपोर्ट कंट्रोल सेंटर पर भी कोई पैसेंजर हमें नहीं मिला। इसके बाद तो हम थोड़ा घबरा गए। मुझे लगा कि कुछ गड़बड़ है। शायद हमारी उड़ान रद्द कर दी गई है। या फिर हम देर से पहुंचे हैं। टाइम देखा तो समय तो बिल्कुल ठीक था। मगर एयरपोर्ट पर बेहद शांति थी। जब हमने कर्मचारियों से पूछा तो उन्होंने कहा कि सबकुछ ठीक है। देर-देर हो रही थी और बोर्डिंग का समय नजदीक आ रहा था। फिर हमें विमान तक ले जाने के लिए शटल बस आई और हम ही उसमें सवार हुए। विमान की सीढ़ियां चढ़ीं, तो कैप्टन वहां दो फ्लाइट अटेंडेंट के साथ मौजूद थे. उन्होंने जमकर वेलकम किया. वहीं पर उन्होंने बताया कि हम अकेले विमान में जा रहे हैं।
दो यात्रियों को लेकर उड़ा प्लेन, क्रू मेंबर्स ने किया राजाओं जैसा स्वागत
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय