दमोह । दमोह शहर के लोग अभी से जलसंकट से जूझने लगे हैं। गुरुवार को बड़ी संख्या में वार्डवासियों ने फिल्टर प्लांट पहुंचकर अपनी समस्या बताई और भड़ास निकाली। गर्मी की अभी शुरुआत ही हुई है और लोग जलसंकट से परेशान होकर अधिकारियों पर गुस्सा जाहिर कर रहे हैं। दमोह शहर के बजरिया वार्ड क्रमांक पांच में रहने वाले लोग जल संकट से जूझ रहे हैं। नियमित जल सप्लाई न होने के कारण लोग दूसरे वार्ड में पानी भरने के लिए चक्कर लगा रहे हैं। जल संकट से परेशान लोगों ने वार्ड के पार्षद और नगर पालिका के अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। इसी बात को लेकर वार्ड वासियों ने गुरुवार को फिल्टर प्लांट पहुंच विरोध प्रदर्शन शुरू किया। वार्ड वासियों के विरोध की खबर मिलते ही नगर पालिका सीएमओ सुषमा धाकड़, इंजीनियर मेघ तिवारी और इंजीनियर सुशील सोनी मौके पर पहुंचे।
सीएमओ ने वार्ड वासियों की बात सुनकर जल्द ही समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया। वार्ड के लोगों का कहना था कि कई दिनों से वार्ड में नियमित जल सप्लाई नहीं हो रही है। पानी की परेशानी होती है जिससे कई काम प्रभावित होते हैं। नगर पालिका प्रशासन सुन नहीं रहा है। इसलिए उन्हें मजबूरी में विरोध करना पड़ा। अब गर्मी का मौसम आ गया है। इसलिए समस्या बढ़ती जा रही है। सीएमओ सुषमा धाकड़ के आश्वासन के बाद लोग शांत हो गए और अपने-अपने घर लौट गए।