टीकमगढ़ । टीकमगढ़ शहर के बीचों-बीच स्थित पपौरा चौराहे के पास गुरुवार की दोपहर विद्युत लाइन के तार टूट कर गिर गए, जिनसे छूटी चिंगारी के कारण बैंक के बाहर खड़ी बैंक कर्मचारी मनीष जैन की स्कूटी में आग लग गई। वहीं बड़े हादसे की आशंका से बचने के लिए बैंक कर्मचारियों ने बैंक में लगे सिलेंडर निकाल लिए। बैंक कर्मचारी मनीष जैन ने बताया कि हम लोग काम कर रहे थे, अचानक लोगों का शोर सुनाई दिया, बाहर जाकर देखा तो बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी में आग लग चुकी थी। इसके बाद तुरंत हम लोगों ने सिलेंडर निकाला और आग बुझाने मे जुट गए। पड़ोस के रहने वाले लोगों ने पानी फेंकना शुरू किया तब कहीं जाकर आग पर काबू पाया गया।
उन्होंने बताया कि यह हादसा विद्युत विभाग की लापरवाही से हुआ है। वर्षों पुराने लगे विद्युत लाइन के तार अचानक टूट गए और टूटने से उनसे चिंगारी छूटी जिससे आग लग गई। मनीष जैन ने बताया कि इसकी सूचना तुरंत फायर ब्रिगेड नगर पालिका परिषद टीकमगढ़ को दी गई, लेकिन इसके पहले ही स्थानीय लोगों और बैंक कर्मचारियों ने पानी डालकर आग पर काबू कर लिया। फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया । इस आग की घटना में सरदार सिंह बैंक का लगा एटीएम भी डैमेज हो गया है। साथ ही बैंक के बाहर खड़ी स्कूटी जल गई, जिसमें लाखों रुपये का नुकसान हुआ है।