छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में पश्चिम बंगाल के रहने वाले तीन मजदूरों की मोटरसाइकिल एक पुल की रेलिंग से टकरा गई और वे एक सूखी नहर में गिर गए, जिसके कारण उनकी मौत हो गई। इस घटना की जानकारी पुलिस ने गुरुवार को दी।एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि दुर्घटना बुधवार शाम को सिहावा पुलिस थाने की सीमा के अंतर्गत हुई, जब तीन लोग दोपहिया वाहन पर भोथली बोदरा गांव से सांकरा गांव की ओर जा रहे थे। उन्होंने कहा, वे इलाके में हाईटेंशन बिजली लाइन बिछाने के काम में लगे हुए थे और भोथली बोदरा गांव में रहते थे।उन्होंने कहा कि प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, मोटरसाइकिल सवार पुल पर मोड़ लेने में विफल रहा और वाहन उसकी रेलिंग से टकरा गया।अधिकारी ने बताया कि जब दोपहिया वाहन पुल पर ही रह गया, तो तीनों व्यक्ति पुल से 14 फीट गहरी सूखी नहर में गिर गए और उनकी मौके पर ही मौत हो गई।उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान शरीफुल हक (21), अब्दुल रहीम (42) और कमालिन जमाल (26) के रूप में की गई है, जो पश्चिम बंगाल के मालदा जिले के निवासी थे।पुलिस ने कहा कि दुर्घटनावश मौत की रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है और आगे की जांच जारी है।
14 फीट गहरी सूखी नहर में गिरकर 3 मजदूरों की मौत
आपके विचार
पाठको की राय