डुमरी थाना क्षेत्र के दो नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ सामूहिक दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है। इसे लेकर डुमरी थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। पीड़िता एक आठवीं व दूसरी दसवीं कक्षा की छात्रा है।प्राथमिकी दर्ज करने के पश्चात पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए तीन नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया है। दो नाबालिग 16-16 वर्ष के हैं जबकि एक 17 वर्ष का है।जानकारी के अनुसार, दोनों छात्राएं नौ मार्च को टांगीनाथ धाम मेला घूमने गई थी। वहीं एक लड़की की जान पहचान के लड़कों के साथ मुलाकात हुई। उक्त लड़के ने दोनों लड़कियों को घर पहुंचा देने की बात कहकर अपना बाइक में बैठाकर जैरागी में बन रहे अपने नए घर में ले गया।वहां दो दिन (नौ व 10 मार्च) तक रखा और अपने दोस्तों के साथ मिलकर दुष्कर्म किया। परिवार वाले अपनी बच्ची को ढूंढ रहे थे। जब दो दिन तक बच्चियां घर नही आई तो 11 मार्च को गुमशुदगी का मामला दर्ज कराने डुमरी थाना आ रहे थे। इसी बीच डुमरी बस स्टैंड के पास लड़कियों से मुलाकात हुई।लड़कियों ने परिजनों को पूरी मामले से अवगत करा दिया। इसके बाद परिजनों ने इसकी सूचना डुमरी थाना प्रभारी लिखन हेंब्रम को दी। थाना प्रभारी ने त्वरित कार्रवाई करते हुए तीनों नाबालिग को बाल सुधार गृह भेज दिया।
नाबालिग स्कूली छात्राओं के साथ किया सामूहिक दुष्कर्म
आपके विचार
पाठको की राय