भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद विष्णुदत्त शर्मा एवं प्रदेश शासन के मंत्री राकेश सिंह के समक्ष भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में गुरूवार को जबलपुर के पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष भारत सिंह यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष कामता प्रसाद पटेल सहित 20 से अधिक नेताओं ने एवं इंदौर के जैन समाज के युवा प्रकोष्ठ के अध्यक्ष महावीर जैन, इंदौर शहर कांग्रेस सचिव आशीष हिन्दूजा, कांग्रेस के वन पर्यावरण प्रकोष्ठ के उपाध्यक्ष अभिषेक शर्मा, महामंत्री गगन सांखला, कोषाध्यक्ष अखिलेश जैन ने भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विकास कार्यों से प्रभावित होकर पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। प्रदेश अध्यक्ष व वरिष्ठ नेतागणों ने अंगवस्त्र पहनाकर उनका स्वागत किया। इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय मंत्री डॉ. राघवेन्द्र शर्मा, पार्टी के प्रदेश मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल उपस्थित रहे।
जॉइनिंग के बाद सीएम डॉ. मोहन यादव बोले कि जहां-जहां राहुल गांधी के पैर पड़े हैं, वहां-वहां भाजपा जीत रही है। मध्य प्रदेश इसका उदाहरण है। यादव ने कहा कि कांग्रेस में घुटन महसूस करने वाले और कांग्रेस ने जो राम मंदिर का निमंत्रण ठुकराया था। जैसे अनेकों कारण से नाराज होकर भाजपा में शामिल हो रहा है। वन नेशन वन इलेक्शन ड्राफ्ट पर सीएम ने कहा कि एक साथ चुनाव होने चाहिए उससे काफी विकास होता है तो यह विकास पारित होता है। उन्होंने कहा कि मैं पीएम मोदी की भावना का सम्मान करता हूं। एक देश एक चुनाव की भावना अच्छी है। प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने कहा कि हर बूथ मोदी युक्त बूथ बन रहा है। देश और प्रदेश में सकारात्मक राजनीति करने वाले अच्छा काम करने वालों के लिए जॉइनिंग का अभियान चल रहा है।