
श्योपुर में ढाई घंटे आॅक्सीजन नहीं मिलने से तीन मरीजों ने तोडा दम
श्योपुर जिला अस्पताल श्योपुर में बीते रविवार को आॅक्सीजन खत्म होने से तीन गंभीर मरीजों ने दम तोड दिया। अन्य मरीजों की हालत भी बिगड गई। करीब ढाई घंटे बाद जिला अस्पताल में आॅक्सीजन का इंतजाम हो सका। अस्पताल प्रबंधन आॅक्सीजन की कमी से किसी की भी मौत होने से इंकार कर रहा है। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर तथा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, श्योपुर से 10 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।