
25 हजार रूपये के लिये नहीं दिया शव, परिजनों का हंगामा
इन्दौर में बीते रविवार की सुबह पलासिया स्थित ग्रेटर कैलाश (जीके) अस्पताल में जमकर हंगामा हो गया। एक 50 वर्षीया महिला की मौत के बाद उसके परिजनों ने अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाते हुये हंगामा कर दिया। मृतक महिला के पुत्र अमित ने बताया कि उसकी मां शनिवार की शाम तक सामान्य रूप से बात कर रही थीं, लेकिन अस्पताल के कर्मचारियों ने हमें बताया कि रात को दिल का दौरा पडने से उनकी मौत हो गई। अमित ने बताया कि उन्होंने अस्पताल में 4 लाख रूपये जमा करवाये थे, लेकिन अस्पताल वालों ने 25 हजार और जमा कराने को कहा, इसपर इंकार करने पर अस्पताल ने उनकी माता के शव को बंधक बना लिया था। परिवार के हंगामा मचाने के बाद अस्पताल वालों ने पुलिस को बुला लिया। इस मामले में आयोग ने कलेक्टर, पुलिस अधीक्षक इन्दौर एवं ग्रेटर कैलाश अस्पताल, इन्दौर से 10 मई 2021 तक प्रतिवेदन मांगा है।