भोपाल। बैरसिया थाना इलाके में स्थित ग्राम सोनकक्ष में बीते दिनो विवाहिता द्वारा फांसी लगाकर आत्महत्या किये जाने की घटना में पुलिस ने जॉच के बाद उसके पति के खिलाफ आत्महत्या के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया है। जॉच के दौरान विवाहिता के परिवार वालो ने उसके पति पर शराब के नशे में आए दिन नशे विवाद करते हुए प्रताड़ित करने के गंभीर आरोप लगाए थे। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक 28 वर्षीय गंगाबाई मूल रुप से ग्राम पड़ोसिया, मंडीदीप, जिला रायसेन की रहने वाली थी। उसकी शादी गांव सोनकक्ष, तहसील बैरसिया निवासी शिव प्रसाद मालवीय से हुई थी। पति शिव प्रसाद मालवीय ने बीती 26 फरवरी की सुबह पुलिस को सूचना देते हुए बताया था थी कि उसकी पत्नी गंगाबाई ने घर में फांसी लगा ली है। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस को घटनास्थल की जॉच के दौरान ऐसा कोई सुराग नहीं मिला जिससे खुदकुशी के कारणो का खुलासा हो सके। मर्ग जॉच के दौरान पति शिवप्रसाद ने अपने बयानो में पुलिस को बताया कि गंगाबाई ने सुबह 8 से 11 बजे के बीच में खुदकुशी की थी, उस समय वह पशुओ को चराने के लिये लेकर गया था, वहीं उसकी मां आंगनवाड़ी में खाना लेने गई थी। घर में मृतिका सहित उसका दो साल का बेटा और पांच साल की बेटी थी। बाद में जब पति घर लौटा तब उसे हादसे की जानकारी लगी थी। आगे की जॉच में पुलिस ने मायके पक्ष के बयान दर्ज किये जिसमें उन्होनें आरोप लगाते हुए कहा कि उनकी बेटी की शादी करीब नौ साल बीत चुके थी। लेकिन उसका पति शिव प्रसाद मालवीय शराब पीने का आदी है, और शराब के नशे में आये दिन उनकी बेटी से विवाद कर उसे मानसिक और शारिरीक रुप से प्रताड़ित करता था।
शराबी पति की प्रताड़ना से तंग आकर पत्नि ने फांसी लगाकर की थी आत्महत्या
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय