तेल अवीव । नेशनल सिक्योरिटी एडवाइजर अजीत डोभाल ने सोमवार को इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से मुलाकात की। नेतन्याहू के ऑफिस ने खुद सोशल मीडिया पर यह जानकारी दी। नेतन्याहू के ऑफिस की तरफ से कहा गया- प्रधानमंत्री ने भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार को गाजा में जारी इजराइल और हमास की जंग के बारे में जानकारी दी। इसके अलावा बंधकों की रिहाई और गाजा में राहत सामग्री पहुंचाने पर भी विचार हुआ।
हमास ने इजराइल के बॉर्डर एरिया पर 7 अक्टूबर 2023 को हमला किया था। 1200 लोग मारे गए थे। 234 लोगों को किडनैप किया गया। इनमें से 103 रिहा किए जा चुके हैं। दूसरी तरफ, हमास का दावा है कि गाजा पर इजराइली हमलों में 31 हजार फिलिस्तीनी मारे जा चुके हैं।
नेतन्याहू से मिले एनएसए अजीत डोभाल
आपके विचार
पाठको की राय