नई दिल्ली IPL 2021 सीजन के 28वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जा रहा है। टॉस हारकर पहले बैटिंग करते हुए राजस्थान ने 20 ओवर में 3 विकेट गंवाकर 220 रन बनाए। इसके जवाब में हैदराबाद ने 3 विकेट गंवाकर 80+ रन बना लिए हैं। फिलहाल कप्तान केन विलियम्सन और केदार जाधव क्रीज पर हैं। मैच का स्कोरकार्ड देखने के लिए यहां क्लिक करें...
डेविड वॉर्नर की गैरमौजूदगी में ओपनिंग करने आए मनीष पांडे 20 बॉल पर 31 रन बनाकर आउट हुए। छठे ओवर के बाद स्ट्रैटेजिक टाइम आउट यानी 2 मिनट का ब्रेक लिया गया। इसके बाद मुस्तफिजुर रहमान 7वां ओवर डालने आए और पहली ही बॉल पर मनीष को क्लीन बोल्ड किया। इसके बाद जॉनी बेयरस्टो 21 बॉल पर 30 रन बनाकर आउट हुए। उन्हें राहुल तेवतिया ने अनुज रावत के हाथों कैच कराया। बेयरस्टो और मनीष के बीच 57 रन की ओपनिंग पार्टनरशिप हुई।
राजस्थान का हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर
220 रन RR का हैदराबाद के खिलाफ सबसे बड़ा स्कोर है। इससे पहले उन्होंने 2019 में राजस्थान के खिलाफ 2 विकेट पर 198 रन बनाए थे। ओवरऑल राजस्थान का हाईएस्ट टोटल 226 रन का है। यह उन्होंने 2020 में पंजाब किंग्स के खिलाफ बनाया था। जोस बटलर ने 64 बॉल पर 124 रन की ताबड़तोड़ पारी खेली।
MI ने इसी ग्राउंड पर CSK के खिलाफ 219 रन चेज किया
मुंबई इंडियंस ने शनिवार को इसी ग्राउंड पर चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 219 रन का टारगेट चेज किया था। चेन्नई ने पहले बैटिंग करते हुए 4 विकेट पर 218 रन बनाए थे। अंबाती रायडू ने 27 बॉल पर 72 रन की आक्रमक पारी खेली थी। इसके जवाब में MI ने आखिरी बॉल पर मैच जीता। कीरोन पोलार्ड ने 34 बॉल पर 87 रन की नॉटआउट पारी खेली थी।
बटलर ने इस सीजन की तीसरी सेंचुरी लगाई
बटलर की यह IPL में पहली सेंचुरी है। उन्होंने अपनी पारी में 11 चौके और 8 छक्के लगाए। यह इस सीजन की तीसरी सेंचुरी है। बटलर से पहले संजू सैमसन ने पंजाब किंग्स के खिलाफ और देवदत्त पडिक्कल ने RR के खिलाफ सेंचुरी लगाई थी। हालांकि, सैमसन फिफ्टी से चूक गए। सैमसन 33 बॉल पर 48 रन बनाकर आउट हुए। उन्होंने बटलर के साथ दूसरे विकेट के लिए 150 रन की पार्टनरशिप की।
राजस्थान के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी बड़ी पार्टनरशिप
17 रन के स्कोर पर RR का पहला विकेट गिरा। लेग स्पिनर राशिद खान ने यशस्वी जायसवाल को आउट कर पहला झटका दिया। वे 13 बॉल पर 12 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद बटलर और सैमसन ने राजस्थान की पारी संभाली। सैमसन ने मैदान पर आते ही पहली बॉल पर छक्का लगाकर विपक्षी टीम को अपनी मंशा जाहिर कर दी थी।
दोनों ने पहले टीम को 150 के पार पहुंचाया और इसके बाद खुलकर शॉट्स लगाए। सिर्फ 82 बॉल पर इन दोनों ने 150 रन की पार्टनरशिप कर डाली। विजय शंकर ने इस साझेदारी को तोड़ा। उन्होंने सैमसन को अब्दुल समद के हाथों कैच कराया।
यह राजस्थान के लिए किसी भी विकेट के लिए दूसरी सबसे बड़ी साझेदारी है। टीम के लिए सबसे बड़ी पार्टनरशिप का रिकॉर्ड बेन स्टोक्स और सैमसन के नाम है। इन दोनों ने 2020 में अबु धाबी में 152* रन की पार्टनरशिप की थी।
इसी बीच बटलर ने सेंचुरी भी पूरी की। इसके बाद उन्होंने रियान पराग के साथ सिर्फ 15 बॉल में 42 रन की पार्टनरशिप की। बटलर के रूप में टीम को तीसरा झटका लगा। उन्हें संदीप शर्मा ने क्लीन बोल्ड किया।
डेविड मिलर और पराग ने टीम को 220 रन तक पहुंचाया। मिलर ने पारी की आखिरी बॉल पर छक्का भी लगाया। मिलर 7 रन और पराग 15 रन बनाकर नॉटआउट रहे।
सैमसन को मिला जीवनदान
राजस्थान की पारी के 10वें ओवर में संदीप शर्मा गेंदबाजी कर रहे थे। ओवर की दूसरी बॉल पर मनीष पांडे ने लॉन्ग ऑफ पर सैमसन का कैच छोड़ दिया। उस वक्त सैमसन 23 रन बल्लेबाजी कर रहे थे।
विलियम्सन SRH के नए कप्तान बने
SRH टीम नए कप्तान के साथ मैदान पर उतरी है। हैदराबाद ने डेविड वॉर्नर को कैप्टेंसी से हटाने के बाद इस मैच से भी ड्रॉप भी किया है। सीजन में खराब प्रदर्शन के बाद टीम मैनेजमेंट ने CSK के खिलाफ मैच के बाद वॉर्नर को कप्तानी से हटाया था। उनकी जगह विलियम्सन को पूरे टूर्नामेंट के लिए नया कप्तान बनाया गया। वहीं, तेज गेंदबाज भुवेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई है। उन्हें पिछले 2 मैच में टीम में शामिल नहीं किया गया था।
वॉर्नर ने 5 सीजन में SRH की कप्तान की
वॉर्नर को 2015 में पहली बार टीम का कप्तान बनाया गया था। उन्होंने अगले ही सीजन में यानी 2016 में टीम को चैम्पियन बनाया। 2017 में भी वॉर्नर की कप्तानी में टीम प्लेऑफ में पहुंची थी। वॉर्नर पर बैन लगने के बाद 2018 और 2019 में विलियम्सन को कप्तान बनाया गया। 2018 में हैदराबाद टीम फाइनल में पहुंची और 2019 में एलिमिनेटर से बाहर हुई। 2020 में वॉर्नर की वापसी के बाद दोबारा उन्हें कप्तानी सौंपी गई। पिछले सीजन में भी टीम फाइनल-4 में पहुंची थी।
मैच से पहले डेविड वॉर्नर बॉलिंग प्रैक्टिस करते देखे गए।
हैदराबाद में 3 और राजस्थान में 2 बदलाव
हैदराबाद के कप्तान विलियम्सन ने प्लेइंग-11 में 3 बदलाव किए। वॉर्नर की जगह मोहम्मद नबी को टीम में शामिल किया गया। वहीं, जगदीश सुचित और सिद्धार्थ कौल की जगह अब्दुल समद और भुवनेश्वर कुमार की टीम में वापसी हुई।
वहीं, राजस्थान के कप्तान सैमसन ने 2 बदलाव किए। जयदेव उनादकट और शिवम दुबे की जगह कार्तिक त्यागी और अनुज रावत को प्लेइंग-11 में शामिल किया गया। रावत का यह डेब्यू मैच है। वहीं, त्यागी सीजन का पहला मैच खेल रहे हैं।
दोनों टीम में 4-4 विदेशी प्लेयर्स
हैदराबाद में 4 विदेशी प्लेयर्स कप्तान विलियम्सन के अलावा नबी, राशिद खान और जॉनी बेयरस्टो हैं। वहीं, राजस्थान टीम में जोस बटलर, डेविड मिलर, क्रिस मॉरिस और मुस्तफिजुर रहमान शामिल हैं।
दोनों टीमें :
राजस्थान : संजू सैमसन (कप्तान), जोस बटलर, यशस्वी जायसवाल, डेविड मिलर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, अनुज रावत, क्रिस मॉरिस, कार्तिक त्यागी, मुस्तफिजुर रहमान और चेतन सकारिया।
हैदराबाद: केन विलियम्सन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, मनीष पांडे, विजय शंकर, मोहम्मद नबी, केदार जाधव, राशिद खान, अब्दुल समद, संदीप शर्मा, खलील अहमद, भुवनेश्वर कुमार।
दोनों के बीच ऑन पेपर रिकॉर्ड
6 मैचों में 5 हार के साथ हैदराबाद की टीम पॉइंट टेबल में 8वें नंबर पर है। वहीं, राजस्थान 6 मैच में 2 जीत के साथ 7वें नंबर पर है। दोनों के बीच अब तक कुल 13 मैच हुए हैं। इसमें से हैदराबाद ने 7 और राजस्थान ने 6 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 9 मैच में SRH ने 6 और RR ने 3 मैचों में जीत हासिल की।