एकेडमी अवॉर्ड्स उन लोकप्रिय पुरस्कारों में से एक हैं, जिसका हर साल हॉलीवुड से लेकर बॉलीवुड सितारों के साथ-साथ ऑडियंस को भी बड़ी ही बेसब्री से रहता है। ओपेनहाइमर से लेकर एनॉटमी ऑफ अ फॉल जैसी कई बड़ी-बड़ी फिल्मों को इस बार 96वें एकेडमी अवॉर्ड्स में नॉमिनेशन मिला।ऑस्कर अवॉर्ड्स की सबसे खास बात ये है कि फैंस सिर्फ यही नहीं जानना चाहते कि कौन सी फिल्म और एक्टर्स को अवॉर्ड मिला, बल्कि ये भी जानने के लिए उत्सुक रहते हैं कि किस स्टार का रेड कार्पेट पर फैशन गेम अप रहा और किसने अपने लुक से हैरान किया।
वैनेसा हजेंस ने फुल गाउन में किया बेबी बंप फ्लॉन्ट
फिल्म 'थर्टीन' से साल 2003 में शुरुआत करने वाली एक्ट्रेस वैनेसा हजेंस 35 साल की उम्र में मां बनने वाली हैं। ऑस्कर के रेड कार्पेट पर वैनेसा ने ये खुशी अपने फैंस के साथ शेयर की। एकेडमी अवॉर्ड्स के खास मौके पर उन्होंने फुल ब्लैक रंग का गाउन पहना, जिसमें उनका बेबी बंप साफ नजर आ रहा है।जल्द मां बनने जा रहीं वैनेसा के चेहरे पर प्रेग्नेंसी का ग्लो उनके लुक को और भी निखार रहा है। 'हाई स्कूल म्यूजिकल' एक्ट्रेस ने अपने इस लुक के साथ गले में डायमंड का नेकलेस, कानों में इयररिंग्स और हाथों में रिंग के साथ कंप्लीट किया।