IPL 2021 सीजन के सेकंड लेग की शुरुआत हो चुकी है। सेकंड लेग के पहले और सीजन के 29वें मैच में ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स और लोकेश राहुल की पंजाब किंग्स टीम आमने-सामने होगी। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीम के टॉप-3 बल्लेबाज शानदार फॉर्म में हैं।

सीजन में दिल्ली के लिए शिखर धवन, पृथ्वी शॉ और पंत टॉप-3 बल्लेबाज हैं। वहीं, पंजाब के लिए राहुल, क्रिस गेल और मयंक अग्रवाल ने सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप फिलहाल राहुल के पास है। उन्होंने 7 मैच में 331 रन बनाए हैं। वहीं, धवन के 7 मैच में 311 रन हैं। ऐसे में दोनों के बीच ऑरेंज कैप को लेकर जंग दिखेगी।

दोनों टीमों के बीच ऑन-पेपर रिकॉर्ड
दोनों टीमें अब तक IPL में 27 बार आमने-सामने चुकी हैं। इसमें से पंजाब ने 15 और दिल्ली ने 12 मैच जीते हैं। दोनों के बीच हुए पिछले 8 मैच में पंजाब ने 5 और दिल्ली ने 3 मैच में जीत हासिल की। हालांकि, इस सीजन में जब दोनों टीमों का मुकाबला हुआ, तो DC ने PBKS को 6 विकेट से हराया था। हालांकि, यह मुकाबला मुंबई की पिच पर था, जहां टॉस का अहम योगदान रहा।

दोनों टीमें पिछला मैच जीत कर रहीं
हालांकि, सेकंड लेग में दोनों टीमें अहमदाबाद में भिड़ेंगी। यह अब तक हुए 4 मैच में 2 मैच पहले और 2 मैच बाद में बैटिंग करने वाली टीम जीती। ऐसे में टॉस का योगदान यहां के बराबर है। साथ ही दोनों टीमें अपना-अपना पिछला मैच जीत कर रही हैं। दिल्ली ने अपने पिछले मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) को 7 विकेट से हराया था। वहीं, पंजाब ने सीजन की बेस्ट टीम में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को 34 रन से शिकस्त दी थी। ऐसे में दोनों के बीच मुकाबला शानदार रहने वाला है।

 

कप्तान राहुल और गेल शानदार फॉर्म में
पंजाब टीम की बात करें, तो पिछले मैच में कप्तान राहुल और यूनिवर्सल बॉस गेल के अलावा पूरा मिडिल ऑर्डर फेल रहा। राहुल ने 91* रन और गेल ने 46 रन बनाकर अपने दम पर टीम को 179 रन के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया था। लोअर ऑर्डर में सीजन का पहला मैच खेल रहे हरप्रीत बरार ने फिनिशर का रोल निभाया था और 17 बॉल पर 25 रन की नाबाद पारी खेली थी।

पिछले मैच में मिडिल ऑर्डर रहा था फेल
वहीं, PBKS के मिडिल ऑर्डर में प्रभसिमरन सिंह, निकोलस पूरन, दीपक हूडा और शाहरुख खान समेत 4 बैट्समैन कुल 12 रन बना सके थे। पूरन और शाहरुख तो अपना खाता भी नहीं खोल सके और शून्य पर पवेलियन लौटे। ऐसे में इस मैच में प्रभसिमरन की जगह मयंक की वापसी हो सकती है। वे चोट की वजह से पिछला मैच नहीं खेले थे। वहीं, पूरन के जगह डेविड मलान को मौका दिया जा सकता है। दीपक हूडा की जगह मनदीप सिंह को भी मौका मिल सकता है।

सेम बॉलिंग के साथ उतर सकती है पंजाब
RCB के खिलाफ पिछले मैच में पंजाब की गेंदबाजी शानदार रही थी। हरप्रीत और रवि बिश्नोई ने 5 मेन विकेट लेकर बेंगलुरु को बैकफुट पर धकेल दिया। हरप्रीत ने विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल और डिविलियर्स को आउट किया। इतना ही नहीं तेज राइली मेरिडिथ और मोहम्मद शमी ने शुरुआती ओवर्स में बेंगलुरु के बल्लेबाजों को रन नहीं बनाने दिया। राहुल इसी बॉलिंग लाइन अप के साथ मैच में उतर सकते हैं।

दिल्ली का टॉप ऑर्डर शानदार फॉर्म में
दिल्ली की बात करें, तो टीम का टॉप ऑर्डर इतने जबरदस्त फॉर्म में है कि मिडिल ऑर्डर का अभी तक टेस्ट नहीं हो पाया है। DC की ओर से अब तक इस सीजन में कुल 12 बैट्समैन ने बैटिंग की है। उन्होंने कुल मिलाकर 1,112 रन बनाए हैं। इसमें से धवन, पृथ्वी और पंत ने मिलकर 779 रन यानी 70% रन बनाए हैं। बेंगलुरु के खिलाफ शिमरॉन हेटमायर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की थी। पंजाब के खिलाफ पिछले मैच में धवन ने 92 रन बनाए थे।

आवेश खान ने अब तक शानदार बॉलिंग की
वहीं, DC की बॉलिंग अटैक भी दमदार है। तेज गेंदबाज आवेश खान ने अब तक काफी प्रभावित किया है। 13 विकेट लेकर वे RCB के हर्षल पटेल के बाद सीजन के सेकंड हाईएस्ट विकेट टेकर हैं। वहीं, कगिसो रबाडा और मार्कस स्टोइनिस ने उनका अच्छा साथ निभाया है। वहीं, ऑलराउंडर ललित यादव और अक्षर पटेल स्पिन डिपार्टमेंट संभालेंगे। इशांत शर्मा की जगह अमित मिश्रा की वापसी हो सकती है।