भारत में कोरोना वायरस का कहर बढ़ता ही जा रहा है। अब तक इस वायरस ने करोड़ों लोगों को अपनी चपेट में ले लिया है। देश में हर तरफ इस वायरस के चलते हाहाकार मचा हुआ है। इस बीच टीवी एक्ट्रेस रुबीना दिलाइक (Rubina Dilaik) भी इस वायरस का शिकार हो चुकी हैं। ‘बिग बॉस 14’ (Bigg Boss 14) की विजेता बन चुकी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर इस बात की जानकारी दी है। साथ ही एक्ट्रेस ने ये भी लिखा है कि इसी बहाने वो एक महीने बाद प्लाज्मा डोनेट करने लायक तो बन जाएगी।

दरअसल आज हमारे देश में ना सिर्फ ऑक्सीजन सिलेंडर और दवाइयों की ही कमी है बल्कि लोग लगातार गुहार लगा रहे हैं कि इस वायरस को मात दे चुके लोग अपना प्लाज्मा डोनेट करके लोगों की जान बचाए।

रुबीना दिलाइक ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, ‘मैं हमेशा से ही पॉजिटिविटी को ही देखती हूं। अब कम से कम एक महीने बाद मैं अपना प्लाज्मा तो डोनेट कर पाऊंगी। कोरोना पॉजिटिव हो गई हूं। 17 दिनों के लिए घर पर ही रहूंगी। बीते 5-7 दिनों में जो लोग भी मुझसे मिले हैं वो भी अपनी जांच करवा लें।’ रुबीना दिलाइक की इस पोस्ट के बाद लोग लगातार उनकी सलामती की दुआ मांग रहे हैं

खुद का काफी ख्याल रख रही थी रुबीना दिलाइक
सीरियल 'शक्ति अस्तित्व के एहसास की' (Shakti Astitva Ke Ehsaas Ki) की शूटिंग के साथ ही साथ रुबीना दिलाइक अपना खूब ख्याल रख रही थी। अपनी डाइट का भरपूर ख्याल रखने के साथ-साथ एक्ट्रेस घर पर ही टाइमली वर्कआउट भी करती थी। साथ ही रुबीना दिलाइक समय-समय पर अपने फैंस को इस वायरस से सचेत रहने की गुजारिश भी किया करती थींकोरोना वायरस इतना डेडली हो चुका है कि इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि ये उन लोगों को भी अपनी चपेट में ले रहा है जो हर तरफ से पूरा ख्याल रख रहे हैं। पूरा देश इस वक्त इसी आशा में है कि जल्द से जल्द इस वायरस का खात्मा हो हर कोई सुरक्षित रहें।