बॉलीवुड के भाईजान सलमान खान (Salman Khan) ने अपनी अपकमिंग मूवी 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' (Radhe: Your Most Wanted Bhai) का ट्रेलर दर्शकों के सामने पेश कर दिया है। फिल्म को प्रभुदेवा (Prabhudeva) ने बनाया है, जो सलमान खान की सुपरहिट फिल्म 'वांटेड' का डायरेक्शन भी कर चुके हैं। 'वांटेड' में भी सलमान खान एक अंडरकवर कॉप के अवतार में दिखे थे, जो एक सीक्रेट मिशन पर था और 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की कहानी भी कुछ-कुछ ऐसी ही लग रही है।

फिल्म 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' की सबसे खास बात इसका रिच और स्टाइलिश लुक है। बीते काफी समय से सलमान खान की फिल्में बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कारोबार नहीं कर पायी हैं। इन फिल्मों में सलमान खान ने अलग-अलग किरदार निभाने की कोशिश की लेकिन उन किरदारों से न तो उनके उम्रदराज फैंस खुश हुए और न ही युवा होते बच्चे जो मल्टीप्लेक्स में अपने दोस्तों के साथ स्टाइलिश फिल्में देखते हैं।

'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' का लुक और फील स्टाइलिश रखने की बड़ी वजह यही है कि भाईजान का मौजूदा फैनबेस बना रहे और युवा होते दर्शक भी उसमें शामिल हो जाएं। दर्शकों को खुश करने के लिए सलमान खान ने 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' में दिशा पाटनी (Disha Patani) को लिया है, जिनकी सोशल मीडिया पर जबरदस्त फॉलोइंग है। 'राधे: योर मोस्ट वांटेड भाई' के लिए सलमान खान ने अपना नो-किसिंग रूल भी तोड़ डाला है, जिसका भी इसको खूब फायदा मिलेगा

अब बात करते हैं राधे भाई को टक्कर देने वाले रणदीप हुड्डा (Randeep Hudda) की, जिन्होंने फिल्म के लिए अपना लुक बदला है। रणदीप हुड्डा बेहतरीन कलाकार हैं और ट्रेलर से लग रहा है कि वो सलमान खान को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं। 'किक' में दोनों के बीच दौड़ देखने को मिली थी लेकिन इस बार ये दोनों पूरी तरह से आमने-सामने होंगेजैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) के किरदार की बात करें तो वो इंटेन्स एक्शन फिल्म में कॉमेडी का तड़का लगाते दिखेंगे। ट्रेलर में उनके एक-दो सीन ही हैं, जिन्हें देख हंसी आती है। फिल्म के डायलॉग्स धांसू लग रहे हैं, जब ये सिनेमाघरों में सुनाई देंगे तो दर्शकों का तालियां बजाना लाजमी है। आखिर में सलमान खान और दिशा पाटनी की आने वाली फिल्म के लिए हम यही कह सकते हैं कि भाईजान ईद पर एकदम वैसी ही फिल्म ला रहे हैं, जैसी उनके फैंस को पसंद है।