टीवी सीरियल ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) के अपकमिंग एपिसोड में रणवीर को बहुत बड़ा शॉक लगने वाला है। पिछले एपिसोड में आपने देखा कि रणवीर (Karan Kundrra) के पास गलती से सीरत-कार्तिक की सगाई की अंगूठी आ गई थी। अंगूठी देखकर रणवीर घबरा जाएगा और फटाफट उसे अपने दोस्त कार्तिक को देने के लिए भागता है। शिवांगी जोशी (Shivangi Joshi) और मोहसिन खान (Mohsin Khan) स्टारर सीरियल के अपकमिंग एपिसोड में खूब ड्रामा होने वाला है और रिया तो आग में घी डालने जैसा काम करेगी। रणवीर सीरत और कार्तिक की सगाई (Sirat and Kartik Engagement) के वेन्यू पर पहुंच जाएगा और वहां आते ही उसे सीरत की मावड़ी दिख जाएंगी
मावड़ी के पीछे-पीछे वो कमरे में आ जाएगा और कमरे ही आते उसे समझ आ जाएगा कि सीरत भी यहीं कहीं ही है। रणवीर परेशान हो जाएगा और हड़बड़ी में अपने दोस्त को कॉल लगाएगा। दूसरी ओर रिया इस बात को लेकर परेशान है कि अब उसकी जिंदगी में कार्तिक तो आने रहा। इसी दौरान वो रणवीर की आवाज सुन लेगी। रणवीर को देखते ही उसकी आंखें चमक उठेगी।
रिया (Priayamvada Kant) रणवीर के कान भरते हुए कहेगी कि मावड़ी सीरत की सगाई जबरदस्ती एक ऐसे शख्स के साथ करवा रही हैं जो कि दो बच्चों का बाप है। रिया रणवीर से कहेगी कि वो जाकर सीरत की सगाई रोक दे। रिया के कहने पर रणवीर सीरत और कार्तिक की सगाई रोकने जाएगा लेकिन तब तक काफी देर हो जाएगी।
कार्तिक सीरत को सगाई की अंगूठी पहना देगा और ये सब देखकर रणवीर का दिल टूट जाएगा। रणवीर परेशान होकर वेन्यू से बाहर जाएगा जहां पर उसका एक्सीडेंट हो जाएगा। ये सब सीरत के सामने होगा। अब देखना होगा कि जिंदगी में रणवीर के दोबारा आते ही सीरत अपना फैसला बदल देगी या फिर वो अपने फैसले पर ही कायम रहेगी।