शहडोल । शहडोल जिले के सोहागपुर थाना क्षेत्र में नौ साल की मासूम बच्ची को तीन मंजिला मकान के ऊपर की छत से नीचे फेंक देने का मामला प्रकाश में आया है। यह तो गनीमत थी कि मासूम छत से गिरकर सहजन यानी मुनगा के पेड़ की डालियों में टकराते हुए नीचे गिरी। इसके कारण उसे चोटें तो बहुत आईं लेकिन जिंदगी बच गई। आरोपी युवक को स्थानीय लोगों ने पकड़कर पहले पीटा और फिर पुलिस के हवाले कर दिया है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि आरोपी 22 वर्षीय युवक अपनी रिश्तेदारी में आया हुआ था। दो-तीन दिन से यही पीड़िता के घर ठहरा था। शनिवार दोपहर में आरोपी मासूम को तीन मंजिला मकान के ऊपरी छत पर ले गया। वहां अज्ञात कारणों से गला दबाकर मासूम को छत से उठाकर नीचे फेंक दिया। मासूम छत से गिरकर मुनगा के पेड़ के ऊपरी सिरे पर गिरी। उसकी डालियों से टकराते हुए जमीन पर आ पहुंची। पेड़ की डालियां से टकराने के कारण उसके शरीर में काफी छोटे आई हैं। इस दौरान घर में मासूम के न दिखने पर परिजनों ने खोजबीन शुरू की और घर में विभिन्न हिस्सों में ढूंढने के बाद वह छत पर पहुंचे तो देखा कि मासूम छत के नीचे पड़ी है। परिजनों के साथ ही आस-पड़ोस के लोग भी घटना की जानकारी मिलने पर पहुंच गए। आरोपी युवक को भागने से पहले ही दबोच लिया गया। आक्रोशित परिजनों और किराएदारों ने पहले तो आरोपी युवक को पीटा और फिर पुलिस को सौंप दिया। घायल अवस्था में मासूम को अस्पताल ले जाया गया जहां उसका उपचार जारी है। पुलिस को सूचना मिलने पर सोहागपुर थाना की टीम मौके पर पहुंच चुकी थी और जानकारी के मुताबिक विवेचना का कार्य जारी है।
रिश्ते का भाई निकला कसाई, नौ साल की मासूम को छत से फेंका
आपके विचार
पाठको की राय