न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को क्राइस्टचर्च में दूसरे टेस्ट के पहले दिन का खेल संपन्न हुआ। पहले दिन तेज गेंदबाजों का बोलबाला रहा, जिन्होंने कुल 14 विकेट चटकाए।न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी की और उसकी पहली पारी 45.2 ओवर में 162 रन पर सिमटी। जवाब में ऑस्ट्रेलिया ने स्टंप्स तक 36 ओवर में 4 विकेट खोकर 124 रन बनाए। स्टंप्स के समय मार्नस लाबुशेन 45* और नाथन लियोन 1* रन बनाकर क्रीज पर थे। ऑस्ट्रेलियाई टीम अभी न्यूजीलैंड के स्कोर से 38 रन पीछे है जबकि उसके 6 विकेट बचे हैं।न्यूजीलैंड के दो दिग्गज केन विलियमसन और टिम साउथी अपना 100वां टेस्ट खेलने उतरे। दोनों दिग्गज अपने बच्चों के साथ मैदान में आए और 100वें टेस्ट का जश्न मनाया। केन विलियमसन अपने 100वें टेस्ट को खास नहीं बना सके और 17 रन पर आउट होकर पवेलियन लौट गए। टिम साउथी ने 26 रन बनाए।
क्राइस्टचर्च में तेज गेंदबाजों ने पहले दिन कहर बरपाते हुए झटके 14 विकेट
आपके विचार
पाठको की राय