मीडिया टाइकून रूपर्ट मर्डोक 92 साल की उम्र में शादी करने जा रहे हैं। यह उनकी पांचवी शादी होगी। रूपर्ट मर्डोक ने यह एलान किया है कि वे जून में अपनी गर्लफ्रेंड एलेना झुकोवा से शादी करने की तैयारी में हैं। इससे पहले मर्डोक चार बार शादी कर चुके हैं। रूपर्ट मर्डोक ने अपनी नई प्रेमिका एलेना झुकोवा से सगाई कर ली है।काफी दिनों से ऐसी खबरें थी कि 92 साल के मर्डोक 67 वर्षीय रूसी महिला एलेना को डेट कर रहे हैं। एलेना पहले मॉलूक्यूलर बायोलजिस्ट रह चुकी हैं। पिछले वर्ष अप्रैल में मर्डोक और एलेना के बीच रिश्ते की खबर आई थीं। एलेना से रिलेशनशिप की खबरें आने से पहले रूपर्ड मर्डोक ने रेडियो होस्ट एन लेस्ली स्मिथ के साथ सगाई की थी। लेकिन, महीनेभर से भी कम समय में उन्होंने अपनी सगाई तोड़ दी।रिपोर्ट्स के मुताबिक एलेना रूस से संयुक्त राज्य अमेरिका में आकर बस गईं। उनकी उम्र 67 वर्ष है। उनकी बेटी, दशा जुकोवा एक कला संरक्षक और उद्यमी हैं। उनकी शादी पहले रूसी एलीट क्लास और प्रीमियर लीग फुटबॉल क्लब चेल्सी के पूर्व मालिक रोमन अब्रामोविच से हुई थी। टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक रूपर्ट मर्डोक और एलेना की शादी कैलिफोर्निया में मर्डोक के वाइनयार्ड और एस्टेट मोरगा में होगी। इससे जुड़े निमंत्रण पहले ही भेजा जा चुके हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक मर्डोक की मुलाकात जुकोवा से उनकी तीसरी पत्नी वेंडी डेंग की ओर से आयोजित एक बड़े पारिवारिक समारोह में हुई थी।
प्रेमिका एलेना के साथ 92 की उम्र में पांचवी शादी रचाने की तैयारी में रूपर्ट मर्डोक
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय