अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के मौके पर पारिन मल्टीमीडिया ने देश को झकझोर देने वाली बंगाल की भयावह घटना 'संदेशखाली' पर फिल्म बनाने की घोषणा की है। शुक्रवार को एक वीडियो जारी कर फिल्म से जुड़ी जानकारी आधिकारिक तौर पर दर्शकों के साथ शेयर की गई। यह फिल्म 2025 में रिलीज होगी, जिसे अमिताभ सिंह और ईशान बाजपेयी ने लिखा है। वहीं फिल्म का निर्देशन सौरभ तिवारी कर रहे हैं। सच्ची घटना पर आधारित इस फिल्म की घोषणा के बाद से इसे लेकर चर्चा का माहौल बना हुआ है।
न्याय के लिए संघर्ष
गौरतलब है कि बंगाल के एक संदेशखाली की कई महिलाओं ने एक नेता पर बीते उनकी जमीन पर कब्जा करने और यौन शोषण के गंभीर आरोप लगाए थे, जिसके चलते संदेशखाली में काफी हंगामा हुआ। इसके बाद इस मुद्दों को लेकर राजनीतिक मौहाल भी गरम हुआ और कई नेताओं ने इस पर लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी, अब इस फिल्म के जरीए पर्दे पर इन पीड़ितों का दर्द और न्याय की लिए किए संर्घष को दिखाया जाएगा।