नई दिल्ली । अरबपति गौतम अदाणी की अगुवाई वाला अदाणी ग्रुप 1.2 अरब डॉलर का एक अन्य बांड जारी करने की योजना बना रहा है। यह डॉलर बांड इसी साल जून तक लांच हो सकता है। एक समाचार एजेंसी ने अपनी एक रिपोर्ट में यह जानकारी दी। रिपोर्ट के मुताबिक कंपनी व्यवस्थाकर्ताओं और बैंकरों के साथ नियोजित लेनदेन पर बात कर रही है। सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि 1.2 अरब डॉलर का बांड पेश करने में करीब चार महीने लग सकते हैं। हालांकि अदाणी ग्रुप के प्रतिनिधि ने इस विषय पर तत्काल कोई टिप्पणी नहीं दी। रिपोर्ट के मुताबिक रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रीन एनर्जी लिमिटेड और संबंधित कंपनियां मौजूदा ऋणों को रिफाइनैंस करने के लिए धन जुटाने की योजना बना रही हैं। धन जुटाने के लिए डॉलर बांड की पेशकश बताता है कि निवेशकों का विश्वास अदाणी ग्रुप पर फिर से लौट रहा हैं। अदाणी ग्रुप ने 4 मार्च से 40.9 करोड़ डॉलर के बांड की मार्केटिंग शुरू कर दी है। पिछले साल शॉर्ट सेलर हिंडनबर्ग रिसर्च की एक रिपोर्ट में लगाए गए आरोपों के बाद अदाणी ग्रुप का यह पहला डॉलर बांड है। अदाणी ग्रीन एनर्जी और संबंधित कंपनियां 7.125 फीसदी के प्रारंभिक मूल्य मार्गदर्शन पर 18 साल की डोर-टू-डोर अवधि के साथ डॉलर बांड की पेशकश की है। अदाणी ग्रुप ने 27 फरवरी 2024 को एक एक्सचेंज फाइलिंग में शेयर बाजारों को बताया था कि रिन्यूएबल एनर्जी सेक्टर में काम करने वाली अदाणी ग्रुप की कंपनी अदाणी ग्रीन एनर्जी डॉलर बांड के माध्यम से 40.9 करोड़ डॉलर जुटाने की योजना पर काम कर रही है।
अदाणी ग्रुप बांड बाजार से जुटाएगी 1.2 अरब डॉलर का फंड
आपके विचार
पाठको की राय