अनूपपुर । अनूपपुर जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवां में शौचालय निर्माण के कार्य में सरपंच तथा सचिव द्वारा 14 लाख से ज्यादा का भ्रष्टाचार किया जाना पाया गया था। इसके बाद 7 वर्ष के पश्चात इस मामले पर जनपद पंचायत जैतहरी के सीईओ की शिकायत पर चचाई थाने में तत्कालीन सरपंच एवं सचिव के विरुद्ध इस पर अपराध दर्ज किया गया है। बता दें कि जिले के जैतहरी जनपद अंतर्गत ग्राम पंचायत बरगवा में स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत एवं व्यक्तिगत शौचालय के निर्माण कार्य किया जाना था। इसमें बिना शौचालय का निर्माण कराए 14 लाख 38000 की राशि का आहरण ग्राम पंचायत सरपंच रूनिया बाई एवं सचिव रावेंद्र सिंह द्वारा कर लिया गया था। जांच के पश्चात शासन की राशि का आहरण कर दुरुपयोग किया जाना पाया गया। ग्राम पंचायत में कुल 1130 शौचालय का निर्माण पंचायत द्वारा कराते हुए इसकी राशि आहरित की गई थी। जहां भौतिक सत्यापन में कुल 1016 शौचालय पाए गए, जिसमें 237 शौचालय अपूर्ण स्थिति में थे। जांच के बाद 14 लाख 38000 की वसूली के आदेश जारी किए गए थे एवं सरपंच को पदच्युत किया गया तथा सचिव रविंद्र सिंह को पद से पृथक किया गया था। इसके पश्चात सरपंच एवं सचिव द्वारा न्यायालय की शरण ली गई और इस आदेश पर न्यायालय ने स्टे जारी कर दिया था। इसके पश्चात मुख्य कार्यपालन अधिकारी जैतहरी वीरेंद्र मणि मिश्रा ने इस मामले में चचाई थाने में शिकायत दर्ज कराई, जिस पर अपराध दर्ज किया गया है।
विभिन्न धाराओं के तहत दर्ज हुआ अपराध
मामले में सीईओ जनपद पंचायत जैतहरी वीरेंद्र मणि मिश्रा की शिकायत पर ग्राम पंचायत बरगवां की तत्कालीन सरपंच रूनिया बाई, तथा ग्राम पंचायत बरगवां के तत्कालीन सचिव एवं वर्तमान में ग्राम पंचायत छातापटपर सचिव रावेंद्र सिंह पर धारा 419, 420, 34 का अपराध दर्ज किया गया है।