दमोह । भाजपा ने दमोह लोकसभा सीट के लिए राहुल सिंह लोधी को अपना प्रत्याशी घोषित किया है। संसदीय क्षेत्र में आने वाले आठ विधानसभा क्षेत्रों में भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मेल-मुलाकातों का दौर लोधी ने शुरू कर दिाय है। उन्होंने वरिष्ठ नेताओं को साधने के साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 400 पार का नारा भी बुलंद कर दिया है। भाजपा ने दो मार्च को राहुल लोधी को उम्मीदवार घोषित किया। इसी दिन से उन्होंने अपना दौरा कार्यक्रम शुरू कर दिया है। वे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। टिकट मिलते ही राहुल सिंह सबसे पहले जागेश्वरनाथ धाम बांदकपुर पहुंचे। भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद लिया। इसके बाद स्थानीय नेताओं से मुलाकात की। उन्होंने दमोह विधायक और पूर्व वित्त मंत्री जयंत मलैया, पूर्व मंत्री रामकृष्ण कुसमरिया, मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, हटा विधायक उमा देवी खटीक, पूर्व मंत्री भूपेंद्र सिंह, पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव के पुत्र अभिषेक भार्गव, केबिनेट मंत्री गोविंद सिंह राजपूत के भाई हीरा सिंह, सागर विधायक शैलेंद्र सिंह और इसके अलावा कई पूर्व मंत्री और विधायकों से मुलाकात कर उनका आशीर्वाद लिया। बड़ा मलहरा क्षेत्र में अपने भाई और पूर्व विधायक प्रद्युमन सिंह के साथ वहां के भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की और उनसे अपने लिए समर्थन जुटाया। कांग्रेस को आठ में से सिर्फ इसी सीट पर जीत मिली थी और यहां से रामसिया भारती विधायक हैं। शेष सात विधानसभा पर भाजपा के विधायक हैं। राहुल सिंह अपनी यात्रा में पीएम मोदी का संदेश लोगों तक पहुंचा रहे हैं। कह रहे हैं की अबकी बार 400 पार का मिशन सभी के सहयोग से मिलकर पूरा करेंगे।
वरिष्ठों को साधने में जुटे भाजपा प्रत्याशी राहुल लोधी, मेल-मुलाकातों का दौर शुरू
आपके विचार
पाठको की राय