सीहोर । सीहोर जिले के चोरों ने श्री सिद्ध हनुमान मंदिर नमक चौराहा में चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आरोपी मंदिर की दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए, लेकिन उनकी करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई। सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस चोरों की तलाश कर रही है। हैरानी की बात यह कि चोरों ने जिस श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में चोरी की वारदात को अंजाम दिया वह शहर का सबसे व्यवस्तम कहलाने वाले नमक चौराहे पर है। मंगलवार रात करीब एक बजे चोरों ने मंदिर के गेट का ताला तोड़कर अंदर घुसे और फिर दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चोरी कर ले गए। सुबह जब मंदिर के पुजारी ने मंदिर खोला तो उन्हें चोरी का पता लगा। सीसीटीवी फुटेज से चोरों की पहचान कर पुलिस उनका पता लगा रही है। मंदिर के पुजारी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
सीहोर के श्री सिद्ध हनुमान मंदिर में चोरी, दानपेटी का ताला तोड़कर नकदी चुरा ले गए चोर
← पिछली खबर
आपके विचार
पाठको की राय