सोनुवा-चक्रधरपुर मुख्य सड़क के सोनुवा बाजार समीप पेट्रोल पंप के पास एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदा ट्रैक्टर ने एक बाइक को रौंदते हुए खेत में पलट गया। घटना में बाइक सवार एक युवक व ट्रैक्टर में बैठे एक युवक समेत दो की मौत हो गई।घटना की सूचना मिलने पर सोनुवा पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर शव को बरामद कर लिया। बाइक सवार मृतक की पहचान गोइलकेरा थाना क्षेत्र रुमकुट गांव के मानसिंह सिरका के पुत्र बेरनोड सिरका के रुप में हुई है। मृतक ट्रैक्टर सवार की पहचान नहीं हो पायी थी।जानकारी के मुताबिक, मृतक बाइक सवार बेरनोड सिरका व उसका एक साथी लालसिंह गुंदूवा एक बाइक में सवार होकर चक्रधरपुर से गोइलकेरा जा रहे थे। इस दौरान सोनुवा बाजार समीप पेट्रोल पंप के पास सामने से आ रही एक तेज रफ्तार अवैध बालू लदे ट्रैक्टर ने सामने से धक्का मारकर खेत में पलट गया।ट्रैक्टर की रफ्तार इस अंदाज से लगाया जा सकता है कि ट्रैक्टर बाइक को धक्का मारते हुए सड़क किनारे स्थित एक पेड़ को उखाड़ कर खेत में पलटी हो गया। ट्रैक्टर के पलटने से ट्रैक्टर में सवार एक युवक की मौत हो गई। जिसकी पहचान अब तक नहीं हो पायी है।
ट्रैक्टर ने बाइक सवार को मारी टक्कर, दो की मौत
आपके विचार
पाठको की राय