भोपाल। भोपाल में बीसीजी वैक्सीनेशन अभियान के तहत लगभग 10 लाख लोगों को टीका लगाया जाएगा। बताया गया है, कि यह टीका पहले तंबाकू का सेवन या स्मोकिंग करने वालो को लगाया जायेगा, ऐसे लोगो को चिन्हित किया गया हैं। गौरतलब है की ट्यूबर कुलोसिस (टीबी) वायरस को लेकर एक नई निति के तहत, टीबी और अन्य संक्रमणों से सुरक्षा प्रदान करने वाली बीसीजी वैक्सीन (बैसिलस कैल्मेट-गुएरिन) अब 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों को 7 मार्च से लगाई जाएगी। यह निर्णय टीबी जैसी बीमारी प्रदेश में बढ़ने से रोकने के लिये लिया गया है। नशे का सेवन करने वालों में रोग प्रतिरोधक क्षमता कम हो सकती है, इस कारण पहले इन्हे ही टीका लगाये जाने को प्राथमिकता दी जा रही है। इसके बाद 60 साल से अधिक उम्र के व्यक्ति को भी यह टीका लगाया जाएगा। वहीं मधुमेह के मरीज और 18 साल से कम बीएमआई वाले व्यक्ति को भी टीका लगाया जाना है। कराने वाले लोगो को कोविन पोर्टल या टीबी बिन पोर्टल के माध्यम से वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट दिया जाएगा।