वाशिंगटन । अमेरिका का कहना है कि पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री के रूप में मरयम नवाज का चयन पाकिस्तानी राजनीति में एक ‘मील का पत्थर’ है। अमेरिका ने कहा कि वह पाकिस्तान की राजनीति में महिलाओं की अधिक भागीदारी के लिए इस्लामाबाद के साथ सहयोग को तैयार है। पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ की 50 वर्षीय बेटी मरयम ने पिछले हफ्ते पाकिस्तान के सबसे अधिक आबादी वाले और राजनीतिक रूप से महत्वपूर्ण पंजाब प्रांत की पहली महिला मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ली।
अमेरिकी विदेश विभाग के प्रवक्ता मैथ्यू मिलर ने कहा, मुख्यमंत्री के रूप में उनका (मरयम नवाज शरीफ का) चयन पाकिस्तान की राजनीति में एक मील का पत्थर है। मरयम को तीन बार के पूर्व प्रधानमंत्री 74 वर्षीय नवाज शरीफ का राजनीतिक उत्तराधिकारी माना जाता है।
मरयम को सीएम बनाना, पाकिस्तानी राजनीति में एक ‘मील का पत्थर’
आपके विचार
पाठको की राय