हनुमानगढ़ । राजस्थान के हनुमानगढ़ में एक पिता ने अपनी बेटी की कुल्हाड़ी से हत्या कर दी है। इस मामले की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और भाई की तहरीर पर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लेंगे। यह मामला गांव मुंसरी का है। यहां क रहने वाले गोविंद राम मेघवाल ने रात में सो रही अपनी 31 साल की अविवाहित बेटी कृष्णा उर्फ गुड्डी पर कुल्हाड़ी से वार कर दिया।
आनन-फानन में परिजनों ने घायल युवती को इलाज के लिए भादरा के अस्पताल लेकर गए लेकिन वहां से उसे हिसार रेफर कर दिया गया। जहां इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। मृतक के भाई ने अपने पिता के खिलाफ हत्या की एफआईआर दर्ज कराई है। वहीं इस हत्या के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। लोग अलग-अलग कयास लगा रहे हैं। हत्या के वास्तविक कारणों का पता नहीं चला है।
हनुमानगढ़ में पिता ने की बेटी की हत्या
आपके विचार
पाठको की राय