सीहोर । सीहोर के इंग्लिशपुरा मोहल्ले में चोरों ने बड़ी चोरी को अंजाम दिया है। चोरों ने एक सूने घर को निशाना बनाते हुए 50 हजार नकदी, 7 लाख के जेवरात और समान पर हाथ साफ कर लिया। सुबह जब परिजन वापस लौटे तो घर का ताला टूटा देख उनके होश उड़ गए। इसके बाद परिजनों पुलिस में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस के अनुसार इंग्लिशपुरा निवासी योगेंद्र पिता शंकरलाल सोनी परिवार के साथ सुंदरकांड कार्यक्रम में शामिल होने देवास जिले के खातेगांव गए थे। सुबह जब वे लौटे तो घर का ताला टूटा मिला। योगेंद्र सोनी ने बताया कि चोर मकान के अंदर रखे 50 हजार रुपए सहित करीब 7 लाख के सोने-चांदी की चूड़ी, मंगलसूत्र, अंगूठी, चैन, झुमकी के अलावा अन्य जेवरात ले गए।
घर के अंदर बच्चों के स्कूल बैग भी नहीं मिले, कॉपी-किताबें भी फैली पड़ी थीं। इससे अनुमान लगाया जा रहा है कि चोर इन्हीं स्कूल बैग में जेवरात रखकर ले गए हैं। सूचना के बाद कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है, लेकिन अभी तक उनका कोई पता नहीं चला है। बतादें कि इससे पहले हाउसिंग बोर्ड में भी दो बड़ी चोरी की वारदात हुई थीं, लेकिन पुलिस चोरों का कोई सुराग नहीं लगा सकी है।