शहडोल । शहडोल में होमगार्ड सैनिक का संदिग्ध शव मिलने से सनसनी फैल गई। वह यहां किराए के मकान में रहता था, उसी में सैनिक का शव फांसी पर लटकता मिला है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मामले की जानकारी लगते ही होमगार्ड के जिला कमांडेड सहित सोहागपुर पुलिस मौके पर पहुंच मामले की जांच कर रही है। थाना प्रभारी भूपेंद्र मणि पांडे ने बताया कि 22 वर्षीय अजय तोमर राजगढ़ का रहने वाला था। होमगार्ड शहडोल में एसडीईआरएफ में उसकी पदस्थापना थी। रविवार शाम 6 बजे गणना के बाद वह अपने मकान पर गया था, इसके बाद उसका शव संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटका मिला है। थाना प्रभारी के अनुसार पत्नी ने जब रात में सैनिक अजय को फोन किया तो उसने फोन रिसीव नहीं किया। इसके बाद पत्नी ने मकान मालिक के घर फोन कर जानकारी मांगी। मकान मालिक ने जब देखा तो अजय का कमरा अंदर से बंद था खिड़की से जब लोगों ने देखा तो उसका फांसी पर लटका शव मिला। जानकारी पुलिस व जिला कमांडेंट को दी गई। जानकारी के बाद विभाग के अधिकारी के साथ-साथ पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फांसी के फंदे से उतरवाया गया। पंचनामा के बाद शव को मेडिकल कॉलेज पीएम के लिए भेजा गया है। पुलिस का कहना है कि मामले पर मर्ग कायम कर विवेचना की जा रही है।
होमगार्ड सैनिक का संदिग्ध अवस्था में फांसी पर लटकता मिला शव, जांच कर रही पुलिस
आपके विचार
पाठको की राय