दमोह । दमोह के पूर्व सांसद और वर्तमान में राज्य पिछड़ा आयोग अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री दर्जा प्राप्त डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया बाबाजी का अनोखा अंदाज देखने मिला है। जब एक शादी समारोह में आर्केस्ट्रा टीम के साथ उन्होंने अपने समय के पुराने गाने गाकर मंच से प्रस्तुतियां दीं। एक शादी समारोह में कुसमरिया पहुंचे थे, जहां वे अपने अंदर के कलाकार को नहीं रोक पाए और प्यार बांटते चलो के साथ अन्य पुराने गीत गाए। उनके इस अंदाज का वीडियो सोसल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बता दें कि रविवार को हटा में एक शादी समारोह में शामिल होने बुंदेलखंड के दिग्गज नेता पूर्व सांसद, पूर्व मंत्री और मप्र राज्य पिछड़ा वर्ग आयोग के अध्यक्ष डॉ. रामकृष्ण कुसमरिया बाबा जी पहुंचे थे। इस दौरान शादी में आर्केस्ट्रा पार्टी को संगीत की महफ़िल सजी थी, जहां कुसमरिया भी पहुंच गए और मंच से कई पुराने नगमे और गीत गाकर आकर्षक प्रस्तुतियां दीं। कुसमरिया ने मंच पर माइक थामा और आर्केस्ट्रा वालों को संगीत बजाने के लिए कहने के बाद पुराने हिंदी फिल्मों के बोल प्यार बांटते चलो प्यार बांटते चलो, क्या हिन्दू क्या मुस्लिम, चांद आंहें भरेगा और चली चली रे पतंग मेरी चली चली रे जैसे कई प्रसिद्ध गीत गाकर लोगों का मनोरंजन किया। बता दें 80 साल की उम्र के इस पड़ाव में भी बाबाजी का यह अंदाज देख लोग दंग रह गए। कुसमरिया के गीतों के यह वीडियो अब सोशल मीडिया पर सुर्खियों में है।
जनपद सीईओ की लगाई थी क्लास
कुछ दिन पहले रामकृष्ण कुसमरिया हटा के एक कार्यक्रम में बिना निमंत्रण के शामिल होने पहुंचे थे। मंच पर लगे फ्लेक्स में उनका फोटो भी नहीं था। यह देखते ही कुसमरिया ने जनपद सीईओ बीएस यादव को बुलाया तो वह हांथ जोड़कर बाबाजी के पास पहुंचे और माफी मांगी तब कुसमरिया ने कहा कि काय तुम हमें भूल गए हमारी बेइज्जती करने बुलाया है जो निमंत्रण भी नही दिया और फोटो भी फ्लेक्स में नहीं लगाई। यह वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था और अब यह गाने वाला वीडियो सामने आया है।