जोहानिसबर्ग । दक्षिण अफ्रीकी टीम जुलाई में सीमित ओवरों के पहले पूर्ण दौरे के लिए आयरलैंड जायेगी। आयरलैंड बोर्ड के अनुसार यह मैच 11 से 25 जुलाई के बीच खेले जाएंगे। इनमें तीन एकदिवसीय और तीन टी20 मैच होंगे। मैच मालाहाइड और स्टोरमोंट में खेले जाएंगे। वहीं क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका ने अपने एक बयान में कहा कि पहली बार दक्षिण अफ्रीका की टीम एक से अधिक मैच खेलने के लिए आयरलैंड जाएगी। इससे पहले जून 2007 के दौरे पर उसने बेलफास्ट में एक एकदिवसीय मैच खेला था। दक्षिण अफ्रीका ने अब तक आयरलैंड को पांच एकदिवसीय मैचों में हराया है। अंतिम बार दोनों टीमों का मुकाबला साल 2016 में दक्षिण अफ्रीका में हुआ था। दोनो ही टीमें पहले बार एकदूसरे के खिलाफ टी20 मैच खेलेंगी।